- |
कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे के निर्देशन में सहकारी समितियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है इसी के परिपेक्ष में आज कावेरी गृह निर्माण सोसायटी से उसके दो सदस्यों को 12 प्रतिशत ब्याज के साथ राशि वापस करवाई गई। उपायुक्त सहकारिता ने बताया कि कावेरी गृह निर्माण सोसायटी में श्रीमती शशि गुप्ता द्वारा 51 हजार रुपए की राशि किस्तों में जमा कराई गई थी किंतु समिति द्वारा इनको प्लाट उपलब्ध नहीं कराया गया समिति को निर्देशित किया गया था, श्रीमती गुप्ता को प्लाट उपलब्ध कराएं या फिर ब्याज समेत राशि वापस करें। जिस पर कार्रवाई करते हुए कावेरी सहकारी समिति ने 12% ब्याज की दर से 1 लाख 97 हजार रूपये की राशि श्रीमती शशि गुप्ता को प्रदान की है। इसी प्रकार श्री जमील अल्गुर के द्वारा कावेरी गृह निर्माण समिति को 39 हजार रूपये की राशि प्लाट के लिए जमा कराई गई थी समिति में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की लगातार संपर्क करने के बाद भी समिति द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रति उत्तर नहीं दिया गया। कलेक्टर श्री पिथोड़े को शिकायत मिलने के बाद समिति को निर्देशित किया गया कि श्री जमील को ब्याज समेत राशि प्रदान की जाए जिस पर कावेरी गृह निर्माण सहकारी समिति से 12% ब्याज की दर से 1 लाख 42 हजार रूपये की राशि का चेक उपलब्ध करा दिया है। एक अन्य प्रकरण में अपेक्स बैंक कर्मचारी सहकारी समिति ने श्रीमती चंपा राय को 11 हजार 900 की राशि रूपये का चेक प्रदान किया है। |
कावेरी गृह निर्माण सहकारी समिति से सदस्यों को 12 प्रतिशत ब्याज सहित जमा राशि वापस दिलवाई