- |
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल तथा अन्य परीक्षाएं 02 एवं 03 मार्च से आयोजित की जा रही है। जिले में हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल तथा अन्य परीक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए जाने के कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने अनुविभाग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था, परीक्षाओं की पवित्रता, गुणवत्ता, विष्वसनीय बनाये रखने के लिए अनुभाग अंतर्गत होने वाली परीक्षाओं में सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा जारी आदेश के अनुसार परीक्षा सामग्री की प्राप्ति एवं सुरक्षित रखना और उसकी सुरक्षा वितरण की सम्पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मजिस्ट्रियल ड्यूटि, शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार परीक्षाओं के मुख्य विषय जिनमे गणित, अग्रेंजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, अर्थषास्त्र तथा सामाजिक विज्ञान के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति और अपने अनुभाग के अंतर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण तथा उड़न दस्ता दलों का गठन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने परीक्षा दिवस को संबंधित थानों से गोपनीय सामग्री निकासी के लिए नियुक्त किए गये कलेक्टर प्रतिनिधि के समझ विधिवत् सम्पूर्ण प्रक्रिया पंचनामा बनाया जाए तथा गोपनीय रूप से सुरक्षित निर्धारित समय पर ही केन्द्रों पर पहुचाये जाने के निर्देश दिए हैं। मोबाईल पूर्णतः वर्जित किये जाएगें। केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक तथा अन्य स्टाफ पर भी यह लागू होगा। पेपर आउट न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। परीक्षा के बाद गोपनीय सामग्री नियत स्लि पर सुरखा में रखवाना एवं परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने के भी निर्देश दिये है। मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 के प्रावधानानुसार परीक्षा प्रारंभ होने के दो घण्टे पूर्व से लेकर परीक्षा पूर्ण होने तक परीक्षा केन्द्रों से 100 गज की दूरी के अंदर किसी अनाधिकृत व्यक्तियों तथा अवाछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने का प्रावधान है। आवष्यकता अनुसार अपने अनुभाग क्षेत्र्रानतर्गत परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 अनुसार निषेधाज्ञा जारी की जाए। परीक्षा केन्द्रों पर 100 मीटर के आहसपास अनाधिकृत प्रवेश वर्जित किया जाए तथा वेरीकेटिंग एवं चूना डलवाकर अन्य व्यवस्थाएं और सुरक्षा की व्यवस्था करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर साफ-सफाई, बिजली, पानी, घडी तथा फर्नीचर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रष्न पत्र के पैकेट खोलने से लेकर अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं जमा होने तक कर्मचारियों तथा छात्रों के मोबाईल फोन वर्जित रखे जाए। परीक्षा के दौरान नकल की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं एवं 05 मिनिट पूर्व प्रश्न पत्र दिए जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल पूर्णतः वार्जित रहेगा। स्टाफ के मोबाईल अलमारी में सील करके रखें जाएंगे। प्रश्न पत्र प्राप्त करने एवं खोलने के पूर्व मोबाईल बंद रखे तथा पंचनामा बनाना सुनिश्चित तथा अपने स्तर से अनुभाग अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों पर उड़न दस्ता दल गठित किए जाए तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये है। परीक्षा के दौरान नकल की प्रवृत्ति पर अंकुष लगाने हेतु व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि परीक्षाएं सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। |