सामान्य फोन से भी कॉलर की लोकेशन ट्रेस कर पहुंचती है डायल 100
 
-
 


पुलिस द्वारा आपातकालीन सहायता के लिए 100 डायल की व्यवस्था की गई है। सामान्य फोन से भी डायल 100 को फोन लगाने पर कॉलर्स की लोकेशन ट्रेस करके उसे तत्काल सहायता पहुंचायी जाती है।


     डायल 100 ने भोपाल सहित पूरे प्रदेश में अब तक 52 हजार से अधिक बुजूर्गों को सहायता पहुंचाई है। डायल 100 के राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम में सम्पन्न कार्यक्रम में बताया गया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर डायल100 का शत-प्रतिशत रिसपोंस होता है। डायल 100 से कन्ट्रोल रूम के 110 कॉल ट्रेकर्स तैनात हैं। कन्ट्रोल रूम 24 घंटे काम करता है। प्रदेश में एक हजार गाड़ियों तथा 150 मोटर साइकिलों से डायल 100 की सुविधा दी जा रही है। किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर पुलिस अधिकारियों को एसएमएस सिस्टम से सूचना दी जाती है। सूचना देने वाले को पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत भी कराया जाता है। डायल 100 लगातार गश्त लगाने का भी कार्य करती है जिससे बदमाशो की निगरानी के साथ ही अपराध रोकने में मदद मिलती है।