दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि हमें कुछ कॉल मिली। यह कॉल दक्षिणी दिल्ली, मदनपुर खादर, रजौरी गार्डन, हरि नगर और कुछ क्षेत्रों से मिली है। सारी स्थिति सामान्य है। पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रख रही है। शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सीनियर ऑफिसर इन इलाकों पर खास नजर रख रहे हैं।
इधर, आम आदमी पार्टी के राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह ने बताया कि इलाके में कुछ लोगों के द्वारा कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने इलाके के लोगों के साफ तौर पर अपील कर कहा कि ऐसी किसी साजिश और के कारण अफवाह पर ध्यान ना दें। शांति सौहार्द और आपसी भाईचारे का कायम रखें। हालाकि दिल्ली पुलिस के रवैये पर हैरानी जताते हुए कहा कि 'हैरान हूं पुलिस बीट बाक्स खाली पड़ा है।' इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में कुछ लोगों की तस्वीर भी पोस्ट की है।
इधर, पुलिस कमिश्नर शालिनी सिंह ने बताया कि तिलक नगर या आसपास के इलाके में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। इस तरह की बातें अफवाह है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग गोली चलने की बात कह रहे हैं। हालांकि हवाई फायरिंग की बात की भी पुष्टि नहीं हुई है।
इधर, इलाके की दुकानें बंद हो रही हैं। कुछ लोग दुकान बंद कर घर चले गए हैं। स्थिति नियंत्रित है। वहीं तिलक नगर मेट्रो स्टेशन अचानक से बंद किए जाने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ही तिलक नगर है जो काफी व्यस्त मेट्रो स्टेशन में एक है। ब्लू लाइन पर यात्रियों का दवाब ज्यादा रहता है, हालांकि आज रविवार होने के नाते ज्यादा भीड़ नहीं है। लोग वीकएंड पर घरों से निकले जिन्हें मेट्रो बंद रहने के कारण घर लौटने में परेशानी हो रही है। ऐसे मौके पर जिम्मेदार नागरिक होने के कारण पहले से ज्यादा सतर्क रहें एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें।